• Tue. Aug 26th, 2025

लावारिस हालत में घूम रहे नाबालिग बालक को उसके परिजनो से मिलाया

ByAdmin

Aug 26, 2025

*“भगत सिंह चौक के पास लावारिस अवस्था में घूमते हुये मिला था बालक”*

*काफी प्रयासो के उपरान्त बालक के परिजनो की जानकारी कर परिजनो के सुपुर्द किया”*

दिनांक 25.08.2025 को कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि भगत सिंह चौक के पास एक अबोध बालक उम्र करीब 10-12 वर्ष लावारिस अवस्था में घूम रहा है, सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर बालक को सुरक्षा के दृष्टिगत सरंक्षण में लेकर उक्त अबोध बालक से पूछताछ की गयी तो उक्त बालक मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण अपना नाम पता एवं परिजनो की जानकारी नही दे पा रहा था।

रानीपुर पुलिस द्वारा उक्त बालक के परिजनो की काफी खोजबीन/तलाश की गयी, एवं आस पास के थाना/चौकियो से भी जानकारी की गयी। रानीपुर पुलिस द्वारा काफी प्रयासो के उपरान्त आज दिनांक 26.08.2025 को उक्त बालक के सुल्तानपुर आदमपुर थाना लक्सर हरिद्वार का होने की जानकारी हुई, जिस पर पुलिस ने उक्त बालक के परिजनो को थाने पर बुलाकर बालक को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया।

जिस पर बालक के परिजनो द्वारा बालक मिलने की खुशी जाहिर करते हुये हरिद्वार पुलिस की प्रसंशा करते हुये धन्यवाद किया गया।

*पुलिस टीम-*

1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर

2- का0 679 कुलदीप, कोतवाली रानीपर

3- का0 1165 अरूण कैन्तूरा, कोतवाली रानीपुर

4- म0 का0 अनीता गुसांई, कोतवाली रानीपुर

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *