• Thu. Oct 23rd, 2025

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में भव्य कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान

ByAdmin

Oct 1, 2025

हरिद्वार,

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर हरिद्वार के प्रतिष्ठित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में एक भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन वरिष्ठ नागरिक महासभा की ओर से किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सुनील जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि नव शक्ति योग पीठ के प्रमुख संत मुनि महाराज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। दोनों ही अतिथियों ने वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों को समाज की पूंजी बताते हुए उनके योगदान को नमन किया।

कार्यक्रम का संचालन सतीशचंद गुप्ता और महेशचंद काला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक महासभा के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गर्ग ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की रीढ़ हैं। उनके अनुभवों, विचारों और मूल्यों से समाज को नई दिशा मिलती है। उन्होंने बताया कि महासभा द्वारा समाजहित में कई सामाजिक, सांस्कृतिक व सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं।

मुख्य अतिथि डॉ. सुनील जोशी ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नियमित योग, ध्यान और संतुलित आहार से दीर्घायु और निरोग जीवन संभव है। संत मुनि महाराज ने भारतीय संस्कृति और मूल्यों की रक्षा में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह वर्ग देश की आत्मा है, और इनके मार्गदर्शन से ही युवा पीढ़ी सही दिशा में आगे बढ़ सकती है।

महासभा के संरक्षक कैलाश चंद्र शर्मा ने हरिद्वार जनपद में एक वृद्धाश्रम स्थापित किए जाने की योजना से सबको अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि और संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक जीवन मिल सके।

कार्यक्रम संयोजक सतीश चंद्र गुप्ता ने कहा कि यह दिवस न केवल बुजुर्गों को सम्मान देने का अवसर है, बल्कि युवाओं को भी यह सिखाने का माध्यम है कि जीवन के हर चरण का सम्मान करना चाहिए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर धर्मानंद कंडवाल, राम प्रसाद जखमोला, जगदीश लाल पाहवा, कैलाश चंद्र शर्मा, वीके गुप्ता, आरडी अग्रवाल, रवि भूषण जोशी, रामचंद्र पांडेय, महिपाल सिंह गोयल, बाबूलाल सुमन, एमके अग्रवाल, बीपी चौहान, एनके गुप्ता, जेएस प्रसाद, संतोष चौहान, रविंद्र गोयल, मधुबाला गर्ग, बिसंबर दयाल, सत्यपाल चांदना, सीताराम, सुधा गुप्ता, कमलेश्वर मिश्रा, अशोक गुप्ता, पवन सिंह आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *