• Mon. Dec 23rd, 2024

वैश्य समाज की महिलाओं ने गरीब निराश्रितों को बांटी मिठाई

ByAdmin

Oct 29, 2024

हरिद्वार, 29 अक्तूबर। दीपावली के अवसर पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की पदाधिकारियों और सदस्यों ने सड़कों के किनारे जीवन यापन करने वाले निराश्रितों, रिक्शा चालकों, मजदूरों, गरीब बच्चों को खील बताशे और मिठाई बांटी और दीपावली की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल व महासचिव शालनी अग्रवाल ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली रोशनी और खुशीयों का त्यौहार है। त्यौहार की खुशीयों में गरीब निराश्रितों को शामिल करने से खुशीयां दोगुनी हो जाती हैं। सभी को मिलजुल कर त्यौहार मनाना चाहिए। संस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि संस्था अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करते हुए समाजसेवा में निरंतर योगदान कर रही है। सड़कों पर जीवनयापन करने वाले निराश्रितों को गर्म कपड़े और भोजन वितरण करने के साथ गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को पाठय व लेखन सामग्री का वितरण भी लगातार किया जा रहा है। इस अवसर पर पूजा अग्रवाल, नीति मेहता, शशी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, मिनाक्षी जिन्दल, प्राची गुप्ता, आरती अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, हिमानी अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, विनती जैन, पायल जैन आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *