• Wed. Jul 30th, 2025

वैष्णो देवी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह

ByAdmin

Jul 17, 2025

श्रद्धा, भक्ति और भजनों से गूंजा मंदिर परिसर

हरिद्वार, उत्तरी क्षेत्र। सप्तसरोवर स्थित सिद्धपीठ पवित्र गुफा वाली वैष्णो देवी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहा और भक्ति रस में सराबोर वातावरण ने सभी को भावविभोर कर दिया।

मंदिर संचालक भक्त दुर्गादास ने बताया कि इसी दिन मंदिर में माता वैष्णो देवी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से की गई थी। उन्होंने बताया कि यह मंदिर पूज्य माता लाल देवी की प्रेरणा से वैष्णो देवी मंदिर (कटरा, जम्मू) की तर्ज पर हरिद्वार में निर्मित किया गया है, ताकि श्रद्धालु बिना लंबी यात्रा के भी मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकें।

इस विशेष अवसर पर अखंड परमधाम में कथा वाचक का प्रशिक्षण ले रही 46 साध्वियों का मंदिर परिसर में स्वागत किया गया। मंदिर संचालक भक्त दुर्गादास ने सभी साध्वियों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इन साध्वियों ने युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज के आदेश पर माता रानी की भेंटें और भजन प्रस्तुत किए, जिनकी मधुर ध्वनि से संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा।

माता के भजनों और भेंटों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उपस्थित भक्तजन मंत्रमुग्ध होकर भजनों में लीन हो गए और पूरे वातावरण में एक अलौकिक ऊर्जा का संचार हुआ। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि यह महिला साध्वी परंपरा को भी सशक्त करने वाला रहा।

समारोह के अंत में मंदिर की परंपरा के अनुसार साधु-संतों को ससम्मान भोजन प्रसाद और दक्षिणा भेंट की गई। आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से आए भक्तों ने भी भाग लिया और इस पावन अवसर को अपनी उपस्थिति से पावन बनाया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *