• Tue. Jul 29th, 2025

श्रावण मास की शिवरात्रि पर बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक, महंत रविंद्र पुरी महाराज ने किया पूजन

ByAdmin

Jul 23, 2025

हरिद्वार। श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को हरिद्वार स्थित श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की विशेष आरती की।

पूजन के पश्चात श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि यह स्थल धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र है। उन्होंने बताया कि यहीं पर माता पार्वती 3000 हजार कठोर तपस्या की थी, जिसके कारण यह स्थान अत्यंत शक्तिशाली और सिद्ध पीठ के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर न केवल शिवभक्तों के लिए पूजनीय है, बल्कि यह स्थल श्रद्धा, तप और साधना की प्रेरणा भी देता है।

महंत रविंद्र पुरी महाराज ने मंदिर की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंदिर अनादिकाल से शिवभक्तों की आस्था का केंद्र रहा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे श्रावण मास में अधिक से अधिक शिव साधना करें और सनातन धर्म की परंपराओं को जीवित रखें।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि श्रावण शिवरात्रि भक्ति, संयम और आत्मचिंतन का पर्व है। उन्होंने कहा कि रुद्राभिषेक के माध्यम से शिवजी को प्रसन्न किया जा सकता है और जीवन में सुख-शांति प्राप्त होती है।

पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या सुबह से ही मंदिर में उमड़ी रही। कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थापक दिगम्बर सतीश वन, दिगम्बर रघुवन सहित कई अन्य संत-महात्मा व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *