• Tue. Jul 15th, 2025

श्रावण सोमवार पर श्री मंशेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक, श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने संयम बरतने की श्रद्धालुओं से की अपील

ByAdmin

Jul 14, 2025

हरिद्वार। श्रावण मास के पहले सोमवार को मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर स्थित श्री मंशेश्वर महादेव मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन श्रद्धा और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने स्वयं भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर देश और समाज की सुख-समृद्धि व कल्याण की प्रार्थना की।

पूजन कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और भक्तों के “हर-हर महादेव” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रावण मास के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में शिव भक्त मंदिर में पहुंचे और जल, बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित कर भगवान शिव का पूजन-अभिषेक किया।

इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने शिव भक्तों को संबोधित करते हुए संयम और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि श्रावण मास विशेष रूप से शिव भक्ति का माह होता है और इस दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार आकर जलाभिषेक करते हैं, ऐसे में सभी भक्तों को धैर्य और अनुशासन के साथ दर्शन और अभिषेक करना चाहिए।

श्रीमहंत ने यह भी आग्रह किया कि जलाभिषेक के लिए आवश्यकता से अधिक जल न ले जाएं। उन्होंने कहा कि जल एक अमूल्य प्राकृतिक संसाधन है और इसका संरक्षण हर शिव भक्त की जिम्मेदारी है। संयमित आचरण से ही धर्म का वास्तविक पालन होता है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *