• Fri. May 9th, 2025

श्रीमती शकुन्तला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम, छात्राओं ने रचा नया कीर्तिमान

ByAdmin

Apr 19, 2025

हरिद्वार। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर, नैनीताल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में श्रीमती शकुन्तला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज, सतीकुंड, कनखल, हरिद्वार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपना परचम लहराया है। विद्यालय का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पुरोहित ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्कूल में कुल 81 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 69 छात्राएं प्रथम श्रेणी में और 12 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 105 छात्राओं में से 86 ने प्रथम श्रेणी में तथा 19 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।

रेखा पुरोहित ने आगे बताया कि कक्षा 12वीं की छात्रा कु० जैबा ने प्रदेश की मेरिट सूची में 24वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने 90.8 प्रतिशत (454 अंक) प्राप्त किए। यह उपलब्धि छात्रा की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है।

प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉ. अशोक शास्त्री ने इस उत्कृष्ट परिणाम पर सभी छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह परिणाम न केवल विद्यालय की मेहनत का प्रमाण है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।

इंटरमीडिएट का शत-प्रतिशत परिणाम

मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य तीनों वर्गों में इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। टॉपर छात्राओं में कु० जैबा (454 अंक, 90.8 प्रतिशत), कु० मानसी (435 अंक, 87 प्रतिशत), कु० सुनैना (435 अंक, 87 प्रतिशत) और कु० इशा (434 अंक, 86.8 प्रतिशत) शामिल हैं।

हाई स्कूल में भी शानदार प्रदर्शन

कक्षा 10वीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान पर कु० सादिया रहीं जिन्होंने 464 अंक (92.8 प्रतिशत) प्राप्त किए। द्वितीय स्थान कु० काजल को मिला जिनके 459 अंक (91.8 प्रतिशत) रहे। वहीं तृतीय स्थान कु० शिवानी को प्राप्त हुआ, जिन्होंने 458 अंक (91.6 प्रतिशत) अर्जित किए।

विद्यालय परिवार इस सफलता से उत्साहित है और भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट परिणामों की आशा करता है। यह उपलब्धि छात्राओं की मेहनत, शिक्षकों की लगन और प्रबंधन के सहयोग का फल है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *