• Mon. Aug 18th, 2025

श्री जी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से संपन्न, राधा-कृष्ण की झांकियों और बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

ByAdmin

Aug 17, 2025

हरिद्वार, 17 अगस्त। श्री जी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में भीमगोड़ा स्थित श्री रामलीला भवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय निवासी उपस्थित हुए।

इस शुभ अवसर पर भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय और बाहर से आए कलाकारों ने कृष्ण भक्ति में डूबे मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। ‘श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम’ जैसे भजनों पर श्रोता झूम उठे और पूरा माहौल भक्तिरस में रंग गया।

कार्यक्रम की सबसे आकर्षक झांकी राधा-कृष्ण के स्वरूपों की रही, जिसे देखकर लोग भाव-विभोर हो गए। सजीव झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और बच्चों ने श्रीकृष्ण के बाल रूप की झलकियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गीत और नाट्य शामिल थे। इन प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु श्री जी सेवा ट्रस्ट द्वारा उन्हें स्कूल बैग और टिफिन देकर सम्मानित किया गया।

ट्रस्ट की संस्थापक दिव्या चौधरी ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ धार्मिक आयोजनों तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों की शिक्षा और विकास में भी योगदान देना है। इस तरह के आयोजन हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बनते हैं।”

ट्रस्ट के अध्यक्ष देवकी नंदन ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रेम, सेवा और धर्म की शिक्षा देता है। “हमारी संस्कृति में श्रीकृष्ण का स्थान अत्यंत विशेष है, और इस परंपरा को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।”

महासचिव लखन लाल चौहान ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सहभागिता ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा।

वहीं उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल और सचिव अभिषेक गुप्ता ने कहा, “हम समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए हमेशा प्रयासरत हैं। इस आयोजन के माध्यम से उन्हें सम्मानित कर हम उनके मनोबल को बढ़ाना चाहते हैं।”

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का भी संदेश लेकर आया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष समित चौधरी,सोनिया मोहन, एड.गीता अदलखा,प्रशांत शर्मा,निमेश वर्मा,सीता देवी, हरी मोहन वर्मा,नीना मिश्रा,अंजुल मोहन,कनिका गुप्ता,आशीष गौतम,विनीत चौधरी,सुशील कंडवाल,सुमित मोहन,मोहित अग्रवाल, अनिरुद्ध चौहान आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *