• Sun. Aug 31st, 2025

श्री बिल्वकेश्वर महादेव वार्षिकोत्सव: हर्षोल्लास से मना धार्मिक आयोजन, देश-प्रदेश के कल्याण हेतु श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने की विशेष प्रार्थना

ByAdmin

Aug 12, 2025

हरिद्वार, 12 अगस्त। श्रावण मास की समाप्ति के पश्चात गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया। धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जहां पूरे वातावरण में “हर हर महादेव” के जयकारे गूंजते रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन से हुआ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने विश्व एवं प्रदेश के लोक कल्याण हेतु यज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने तत्पश्चात भगवान शिव का दुग्धाभिषेक कर विशेष प्रार्थना की।

श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि “बिल्वकेश्वर महादेव का यह पावन स्थल शिवभक्ति का केंद्र है। ऐसे आयोजनों से समाज में अध्यात्म और संस्कृति की चेतना जागृत होती है।” उन्होंने समाज के समग्र उत्थान और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।

महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि “भक्ति के इस पवित्र पर्व से आंतरिक शुद्धि होती है। बिल्वपत्र से भगवान शिव की आराधना करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”

वहीं श्री महंत राज गिरि ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि “वार्षिकोत्सव जैसे आयोजनों से न केवल धार्मिक भावना सुदृढ़ होती है, बल्कि समाज को एकजुट करने का संदेश भी मिलता है।”

बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक दिगंबर सतीश वन ने सभी अतिथियों रुद्राक्ष की माला और प्रसाद देकर दिया आशीर्वाद।

वार्षिकोत्सव में सभी भक्तों ओर श्रधालुओं ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया।

इस विशेष आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री महंत राज गिरि, बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक दिगंबर सतीश वन, हरिद्वार की मेयर किरण जैसल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, गंगासभा अध्यक्ष नितिन गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पार्षद सपना शर्मा, दीपक शर्मा, ट्रस्टी अनिल शर्मा, समाजसेवी रमणीय सिंह, मनोज मंत्री, डॉ. विशाल गर्ग, विकास तिवारी, लव शर्मा, विनीत जौली आदि उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *