• Wed. Sep 17th, 2025

श्री महंत रविंद्र पुरी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर मनसा देवी मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना

ByAdmin

Sep 17, 2025

प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए मनसा देवी मंदिर में अनुष्ठान किया गया

हरिद्वार,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की ओर से मां मनसा देवी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशेष पूजा की गई ओर श्रद्धालुओ को लडडू का प्रसाद वितरण किया। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल भारत के, बल्कि विश्व के एक श्रेष्ठ और प्रभावशाली नेता हैं, जिन्होंने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने न केवल विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, बल्कि सनातन संस्कृति और आस्था स्थलों के पुनरुद्धार की दिशा में भी अद्वितीय कार्य किए गए हैं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार, धारा 370 हटाया, तीन तलाक को खत्म करना, केदारनाथ धाम का नवजीवन और चारधाम यात्रा का सुदृढ़ीकरण, ये सभी कार्य धर्म और राष्ट्र दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का जीवन, कर्म और निष्ठा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी सादगी, समर्पण और नेतृत्व क्षमता ने भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दी है। हम सब संत समाज की ओर से उनके स्वस्थ, दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना करते हैं।

ट्रस्टी श्री महंत राजगिरि महाराज ट्रस्टी अनिल शर्मा, महेश दुबे ,प्रबंधक सचिन अग्रवाल,दीप दुबे,पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *