• Tue. Oct 21st, 2025

श्री वैश्य बंधु समाज की महिला विंग ने पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की

ByAdmin

Oct 16, 2025

हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज महिला विंग की ओर से प्राथमिक विद्यालय नं. 28 ऋषिकुल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिला विंग की ओर से बच्चों को अल्प आहार वितरित किया गया।

इस अवसर पर ललितेश गुप्ता एवं पिंकी अग्रवाल ने कहा कि स्कूल के छात्र छात्राओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने तथा उनमें कला के प्रति रूचि उत्पन्न करने के लिए पेेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक अनीता गुप्ता एवं प्रगति गुप्ता ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता उन्हें अवसर प्रदान करने की है। उन्होंने कहा कि महिला विंग समाज के आर्थिक रूप कमजोर वर्ग के बच्चों की मदद के लिए निरंतर कार्यक्रम चला रही है। जिसके तहत छात्रों को लेखन सामग्री, पुस्तके, कापी आदि का वितरण करने के साथ उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर सीमा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, हिमानी अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, पायल जैन, ज्योति अग्रवाल, रमा वैश्य, शिप्रा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, पराग गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, मनोज जैन एवं समस्त स्कूल के अध्यापक शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *