हरिद्वार।सप्त सरोवर स्थित 300 वर्ष प्राचीन संत शदाणी देवस्थानम् में 10अप्रैल को 270 पाकिस्तानी हिन्दू तीर्थ यात्रियों का जत्था पहुंचेगा। जहाँ ढोल शहनाई व फूल माला से उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा,
दरबार के सेवादार अमर लाल शदाणी ने बताया कि शदाणी पीठ के सातवें संत राजाराम साहिब के वार्षिक महोत्सव में भाग लेने के लिए 270 पाक हिन्दू श्रद्धालुओं का जत्था पहुंच रहा है।
पाकिस्तानी हिन्दू तीर्थ यात्री रायपुर छत्तीसगढ़, द्वारका पीठ गुजरात, माउंट आबू राजस्थान के दर्शन कर हरिद्वार पहुंचेगा
माँ गंगा के दर्शन करेंगे, अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति हेतु पिंड तर्पण व मंदिरों के दर्शन करेंगे।
शदाणी दरबार के वर्तमान पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर लाल महाराज के सानिध्य में हर वर्ष भारत मे उन्हें धार्मिक तीर्थ स्थलों के दर्शन करते हैं।
शदाणी दरबार के सेवादार अमर लाल ने बताया के हिन्दू तीर्थ यात्री 3 दिवसीय हरिद्वार यात्रा में 10 अप्रैल को संत शदाणी गंगा घाट पर गंगा पूजन, हवन यज्ञ, हर की पौड़ी पर गंगा आरती में भाग लेंगे
11 अप्रैल को सुबह 11 बजे से संत शदाणी देवस्थानम् मे पाकिस्तानी हिन्दू 1008 शिवलिंग बनाएंगे इस कार्यक्रम में हरिद्वार के संत गण व विशिष्ट अतिथि भी भाग लेंगे ,शाम 4 बजे महिलाएं कलश उठा कर भारत माता मंदिर होते हुए संत
शदाणी गंगा घाट पहुँचेगी जहां वह मां गंगा की आरती व श्रध्दालुओं द्वारा दीप दान किया जाएगा।
12 अप्रैल को पाक से आए हुए हिन्दू तीर्थ यात्री पतंजलि योगपीठ, और कनखल स्थित मंदिरों का दर्शन कर अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगा।