• Mon. Dec 23rd, 2024

सालाना निरीक्षण के क्रम में देहात क्षेत्र पहुंचे कप्तान

ByAdmin

Oct 26, 2024

*थाना पिरान कलियर का किया वार्षिक निरीक्षण*

*सलामी के पश्चात थाना परिसर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

*अद्यतन किए गए राजकीय अभिलेखों को देख जताया संतोष*

*अस्लाह-एम्यूनेशन की निरंतर साफ-सफाई एवं हैंडलिंग प्रेक्टिस के दिए निर्देश*

*विवेचकों से ली चल रही विवेचनाओं में प्रगति की जानकारी*

*थाना पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों से पूछी व्यक्तिगत/सामूहिक समस्या*

*हरिद्वार/थाना कलियर*

वर्तमान में जारी वार्षिक निरीक्षण के तहत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल आज दिनांक 26.10.2024 को देहात क्षेत्र के थाना पिरान कलियर पहुंचे। इस दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ विवेक कुमार, स्टेनो, पेशकार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सेरीमोनियल ड्रेस में सजी गार्द से सलामी के पश्चात श्री डोबाल द्वारा थाना स्थित कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, अस्थाई हवालात आदि में साफ-सफाई व्यवस्थाओं सहित विभिन्न रजिस्टर, अस्लाह-एम्यूनिशन, भोजन गुणवत्ता आदि को परखा तथा सुधार के लिए थाना प्रभारी सहित अन्य मातहत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजकीय अभिलेखों सहित ग्राम अपराध रजिस्टर, रंजीश रजिस्टर, शिनाख्त रजिस्टर, रजिस्टर नं0 04 को अध्यतन करने हेतु थानाध्यक्ष एवं कार्यालय स्टाफ को निर्देशित करते हुए हेड मोहर्रीर को अस्लाह की नियमित सफाई के साथ-साथ कर्मचारियों को शस्त्र अभ्यास कराने के निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात श्री डोबाल द्वारा मातहतों के साथ सम्मेलन कर अपनेपन के साथ सभी से उनकी समस्याओं की जानकारी की गई व बताया गया कि कोई भी कर्मचारी अपनी व्यक्तिगत/ पारिवारिक समस्या निसंकोच बता सकता है। उनके समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा। किसी के द्वारा कोई विशेष समस्या नहीं बताई गई। सभी मातहतों को और अधिक लगन के साथ जनता की मदद करने एवं अपराध पर लगाम लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया कप्तान द्वारा ग्राम प्रहरियों से मुलाकात कर उनके द्वारा पुलिस को दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए और बेहतर काम करने हेतु प्रोत्साहित किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *