• Wed. Nov 19th, 2025

सीएम धामी के सानिध्य में दिव्य भव्य होगा हरिद्वार अर्द्धकुंभ – श्रीमहंत रविंद्रपुरी

ByAdmin

Nov 13, 2025

 

अर्द्धकुंभ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे साधु संत – श्रीमहंत हरिगिरी महाराज

हरिद्वार, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सानिध्य में हरिद्वार में 2027 का अर्द्धकुंभ दिव्य और भव्य होगा। मेले की जोर शोर से तैयारी चल रही है। हालांकि उन्होंने बताया कि अखाड़ा परिषद की कोई बैठक नहीं हुई है। गुरुवार को एक बैठक जूना अखाड़े में हुई थी और भैरव अष्टमी को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि जब भी कुंभ की बैठक होती है तो मुख्यमंत्री के साथ होती है। उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई थी कि बहुत जल्द ही पीएम मोदी के दौरे के बाद अखाड़ा परिषद की बैठक बुलाई जाएगी और मुख्यमंत्री के आह्वान से पूरे विश्व में भव्य कुंभ का मैसेज जाएगा। सरकार से उनकी कोई नाराजगी नहीं है। मेले में अभी समय है और मुख्यमंत्री बहुत जल्द ही बैठक बुलाएगी। बताया कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सरकारों द्वारा कुंभ की अच्छी तैयारी चल रही है। हरिद्वार में भी कुंभ के निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। साधु संतों की ओर से भी कुंभ की तैयारियां की जा रही है।

वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार अर्द्धकुंभ मेले की अच्छी तैयारियां चल रही हैं। तमाम अधिकारी उसमें जुटे हुए हैं। अपर मेलाधिकारी ने भी उनसे बातचीत कर समन्यव बनाया है। कुंभ को लेकर कोई भ्रम नहीं है। सभी साधु संत मेले में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे और बहुत जल्द ही मेले को लेकर एक बैठक की जाएगी, जिसका सभी को निमंत्रण भेजा जाएगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *