• Wed. Sep 17th, 2025

सी एंड एस इलेक्ट्रिक ने महिलाओं को स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति शिविर आयोजित कर किया जागरूक 

ByAdmin

Sep 11, 2025

हरिद्वार। सिडकुल हरिद्वार स्थित सीएंडएस इलेक्ट्रिक देश,विदेश के विद्युत्उद्योग की प्रमुख कंपनियों में से एक है और अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक ऐसा कार्य स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जहाँ विकास,स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा दिया जा सके। इस उद्देश्य से कंपनी ने वी फॉर शी अभियान की 2 वर्ष पूर्व शुरुआत की थी, जिसका मकसद महिलाओं को समान अवसर प्रदान करना और उन्हें स्वास्थ्य जागरूकता, पेशेवर विकास और सहायक कार्यस्थल वातावरण के माध्यम से सशक्त बनाना है।

इस पहल के अंतर्गत कल कंपनी ने हरिद्वार संयंत्र में यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा के सहयोग से महिला स्वास्थ्य एवं कल्याण पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया। इस सत्र में विशेषज्ञ डॉक्टर ने पीएमएस, पीसीओएस, थायरॉइड से जुड़ी समस्याओं तथा सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर की समय पर पहचान के महत्व पर चर्चा की। इसके साथ ही आई वी एफ उपचार, स्त्रीरोग संबंधी चुनौतियों और गर्भावस्था से जुड़ी जानकारियाँ भी साझा की गईं।सत्र में व्यक्तिगत परामर्श की सुविधा भी दी गई, जिससे महिला कर्मचारियों को अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्न पूछने और सुरक्षित वातावरण में उचित चिकित्सकीय मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिला।

वी फॉर शी पहल के माध्यम से

सी एंड एस इलेक्ट्रिक महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सशक्त बनाने के अपने संकल्प को निरंतर मजबूत कर रही है। साथ ही, कंपनी कार्यस्थल पर समान अवसर और सहयोग की संस्कृति को और अधिक प्रोत्साहित कर रही है।

इस अवसर पर डॉ.संध्या वशिष्ठ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फैक्ट्री स्टाफ अपूर्वा अग्रवाल, मुस्कान गोयल, वैभव वार्ष्णेय, प्रशांत कुमार व विकास कुमार आदि सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *