• Fri. Dec 12th, 2025

सुप्रयास संस्था ने मेधावी निर्धन बच्चों की शेष छह माह की फीस जमा की

ByAdmin

Dec 12, 2025

हरिद्वार, सुप्रयास संस्था ने एक बार फिर गरीबी में डूबे प्रतिभाशाली बच्चों के सपनों को पंख दिए। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए चयनित आर्थिक रूप से कमजोर मगर मेधावी छात्र-छात्राओं की शेष छह माह की स्कूल फीस बुधवार को संस्था पदाधिकारियों ने स्वयं उपस्थित होकर जमा कराई।

संस्था अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र नाथ गोस्वामी, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर मित्तल, सचिव रमेश चंद्र रतूड़ी तथा महामंत्री डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने चार विद्यालयों में कुल 60,750 रुपये की फीस जमा की।

विवरण:

श्री चेतन ज्योति जू. हाई स्कूल, भूपतवाला – 27,300 रुपये

सीतादेवी मेमोरियल पब्लिक (दून) स्कूल, भूपतवाला – 21,300 रुपये

ऋषि इंटर कॉलेज, खड़खड़ी – 9,850 रुपये

ऋषि लोटस एकेडमी, खड़खड़ी – 4,300 रुपये

पदाधिकारियों ने कहा, “किसी भी होनहार बच्चे की पढ़ाई पैसे के अभाव में नहीं रुकनी चाहिए।” यह राशि संस्था के दानदाताओं व सदस्यों के सहयोग से एकत्र की गई।

लाभान्वित छात्रों व उनके अभिभावकों ने सुप्रयास संस्था के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। संस्था ने सभी सहयोगियों को इस पुनीत कार्य में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *