• Wed. Mar 12th, 2025

हरिद्वार: डिस्ट्रिक्ट हरिद्वार सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया होली मिलन समारोह

ByAdmin

Mar 8, 2025

हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट हरिद्वार सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में सोसाइटी के सदस्य, उनके परिजन और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता, सचिव रामचंद्र पांडेय और संरक्षक सत्येंद्र कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सदस्य जेपी चाहर ने कुशलता से किया, जिनकी सधी हुई प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

समारोह के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों और अतिथियों के माथे पर चंदन का टीका लगाकर उन्हें होली की बधाई दी गई। चंदन के टीके के साथ प्रेम, सौहार्द और आपसी सद्भाव का संदेश दिया गया। इस अवसर पर रंगों और फूलों की होली खेली गई, जिससे वातावरण आनंदमय हो उठा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत होली के पारंपरिक गीतों पर सभी सदस्यों और उनके परिजनों ने जमकर नृत्य किया। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे लोगों ने “होली आई रे…” और “रंग बरसे…” जैसे लोकप्रिय गीतों पर थिरकते हुए समां बांध दिया।

अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर सोसाइटी का उद्देश्य समाज में प्रेम और सौहार्द का वातावरण बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन वरिष्ठ नागरिकों को न केवल मनोरंजन का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि आपसी मेलजोल को भी प्रोत्साहित करते हैं।

सचिव रामचंद्र पांडेय ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार ही नहीं है, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी है। उन्होंने सभी से आपसी भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया।

संरक्षक सत्येंद्र कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक अपने अनुभव और मार्गदर्शन से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़े रखते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सभी का धन्यवाद किया और सभी को सुरक्षित एवं खुशहाल होली मनाने की अपील की। समारोह के दौरान सदस्यों और उनके परिजनों ने मिलकर पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लिया, जिससे उत्सव का आनंद दोगुना हो गया।

इस उल्लासपूर्ण आयोजन में रंगों के साथ-साथ प्रेम, सौहार्द और खुशियों की अनोखी छटा देखने को मिली, जिसे सभी ने बड़े उत्साह के साथ मनाया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष सतीश गुप्ता,सचिव रामचन्द्र पाण्डेय,कोषाध्यक्ष

महेन्द्र अग्रवाल,संरक्षक एसके गर्ग,कैलाश चंद शर्मा,संरक्षक एसपी अग्रवाल, मधुबाला गर्ग,सुधा गुप्ता, मनोरमा देवी महेन्द्र कुमार अग्रवाल, अशोक गुप्ता, विमल गर्ग,एसपी अग्रवाल,वीरेन्द्र विश्नोई, ललित चन्द्र पाण्डेय, जितेन्द्र अग्रवाल, अनिल कुमार गर्ग,एनके गुप्ता, महिपाल सिंह गोयल, कमलेश्वर मिश्रा, पंकज गुप्ता,आरडी अग्रवाल, पीके अग्रवाल, केएल गुप्ता,एमपी अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अविनाश चन्द आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *