• Sat. Jul 5th, 2025

हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल द्वारा दूसरे चरण में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को कारोबारी लाइसेंस में परिचय पत्र आवटित किए गए

ByAdmin

Jun 24, 2025

*मेयर किरण जैसल के सार्थक प्रयास से रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार का मिल रहा है संरक्षण संजय चोपड़ा*

*हरिद्वार* उत्तराखंड शासन नगरी फेरी नीति नियमावली कें नियम अनुसार पूर्व में 20मई की फेरी समिति की बैठक के निर्णयों को किर्यांवित् करते ही लघु व्यापार ऐसो. के अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में मेयर किरण जैसल के कार्यालय पर आगामी कावड़ मेले को ध्यान में रखते हुए शिव पुल दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग मार्ग के स्थानीय सभी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को दूसरे चरण में विक्रिया प्रमाण परिचय पत्र कारोबारी लाइसेंस महापौर श्रीमती किरण जैसल द्वारा आवटित किए गए।

इस अवसर पर हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल ने कहा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के नियम अनुसार रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वर्ष 2018 के सर्वे सूची में सम्मिलित सभी पंजीकृत रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को दूसरे चरण में आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत नगर निगम प्रशासन की ओर से विक्रय प्रमाण परिचय पत्र कारोबारी लाईसेंस आवटित किए गए हैं आगामी बोर्ड की बैठक में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्य धारा में लाने के लिए हर संभव प्रस्ताव लाए जाएंगे।

इस अवसर पर लघु व्यापारी ऐसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार मेयर श्रीमती किरण जैसल के सार्थक प्रयास से रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाना हर्ष का विषय है उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग शिव पुल मार्ग के लगभग 50 से 60 रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को विक्रय प्रमाण परिचय पत्र लाईसेंस विक्रय प्रमाण पत्र नगर निगम प्रशासन की ओर से मुहिया कराया जाना एक सार्थक प्रक्रिया है।

मेयर श्रीमती किरण जैसल द्वारा विक्रय प्रमाण परिचय पत्र कारोबारी लाइसेंस वितरण के दौरान नगर निगम प्रशासन की और से सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे प्राप्त करते लाभार्थियों में कमल सिंह, अजय कुमार, अनुष त्रिवेदी ,करण सिंह, पवन शर्मा, रिंकू यादव, सचिन बिष्ट ,सुभाष दास, सतीश कुमार ,शुभम कुमार, बृज किशोर, जमुना प्रसाद, चंदन दास, राधेश्याम रावत, श्रीमती अनीता, पूनम, सुनीता, आशा ,सुमन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *