*नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़िता को बनाया था अपनी हवस का शिकार*
*जान से मारने की धमकी देने का भी लगा आरोप*
दिनांक 18/03/2025 को पीड़िता/वादिया द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म व फोन पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 119/25 धारा 376,506 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।
महिला व नाबालिग संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा तत्काल टीमें गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी कर मशकन/संम्भावित स्थान पर/रिश्तेदारों/अन्य व्यक्तियों से पूछताछ/लगातार दविश देते हुए दिनांक 06/05/2025 अभियुक्त गुरमीत सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी निकट शिवालिक पब्लिक स्कूल थाना जगदीशपुर जनपद आगरा को मसकन से ही गिरफ्तार किया गया।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
गुरमीत सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी निकट शिवालिक पब्लिक स्कूल थाना जगदीशपुर जनपद आगरा
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक सोनल रावत
2-अपर उप नि0 अनिल सैनी
3-हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार