• Wed. Feb 5th, 2025

हरिद्वार पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को धर दबोचा

ByAdmin

Jan 22, 2025

*नाबालिग बालिका को परिवार जन को सही सलामत सुपुर्द किया गया*

*नाबालिग बालिका को सकुशल पाकर परिजनों/आमजन द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की*

दिनांक 13/01/2025 को वादिया काल्पनिक श्रीमती अनीता निवासी मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात के द्वारा वादिया की नाबालिग पुत्री काल्पनिक नाम रानी जो दिनांक 12/01/2025 को घर से बिना बताएं कहीं चले जाना व लौट कर वापस न आने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा नाबालिग बालिका को तत्काल बरामदगी/आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के कुशल निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल टीमों का गठन किया गया।

टीमों द्वारा तत्काल को क्षेत्र में सक्रिय किया गया/कड़ी सुरागरशि पता रसी/सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर/घटना स्थल के आसपास व्यक्तियों से पूछताछ की गई/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रचार कर/डीसीआरबी/अन्य लोकल ग्रुपों के माध्यम से प्रसार प्रचार किया।

दिनांक 21/01/2025 को सूचना पर आरोपी ताबिश पुत्र जीशान मौहल्ला सतियान थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार से एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर अपने साथ बिजनौर उत्तर प्रदेश लेकर आया है।

सूचना पर तत्काल टीमों द्वारा एकदम दविश देकर आरोपी ताबिश उपरोक्त को धर दबोचा व नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर बाद आवश्यक कार्यवाही कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

*नाम पता आरोपी*

ताबिश पुत्र जीशान निवासी कस्बा बढापुर मोहल्ला सतियान थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश।

(हाल निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार)

*पुलिस टीम*

1-प्रभारी चौकी बाजार उप निरी0नवीन सिंह नेगी

2-उपनि0 सोनल रावत

3-हे0का0धर्मेंद्र कुमार

4-हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह

5-कां0नवीन छेत्री

6-कां0संदीप कुमार

7-म0कां0रीता रावत

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *