*नशे, साइबर अपराध तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी देकर ग्रामीणों को किया जागरूक*
*नशे के आदी रहे व्यक्तियों की काउंसलिंग कर, नशा बेचने वालों के संबंध में सूचना देने की की अपील
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के “नशा मुक्त देवभूमि 2025” अभियान को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गावों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त अभियान के अनुपालन में दिनांक 20.12.2024 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा ग्राम गढ़ में एक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस द्वारा चौपाल में उपस्थित लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, सड़क सुरक्षा तथा साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
नशा करने वाले व्यक्तियों विशेषकर युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हें नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।
इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम की सभी ग्रामीणों ने सराहना की व नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ ली।