• Mon. Sep 1st, 2025

हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपह्रण करने वाले आरोपी को धर दबोचा

ByAdmin

Aug 27, 2025

*बालिका को सकुशल किया बरामद*

हरिद्वार।कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 31.07.2025 को वादी नि0 ग्राम माटूपुर थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर उ0प्र0 हाल किरायेदार परिक्षित सैनी रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री का घर से बिना बताये चले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी, जिस पर तत्काल थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया

रानीपुर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका की तलाश एवं सुरागरसी पतारसी हेतु भरसक प्रयास किये गये, तथा इलेक्ट्रानिक माध्यम से पीडिता के मोबाइल की सीडीआर, लोकेशन आदि प्राप्त कर तथा गैर जनपदो में भी अपहर्ता की काफी तलाश की गयी ।

उक्त अपहर्ता की काफी तलाश एवं खोजबीन करने के उपरान्त दिनांक 24.08.2025 को थाना दादागंज जिला बदांयू उ0प्र0 से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपहर्ता वर्तमान में ग्राम गडा में अजय पुत्र रामविलास निवासी ग्राम गडा थाना दादागंज बदायू उ0प्र0 के साथ निवास कर रही है, जिसे ग्राम गडा के प्रधान द्वारा थाना दादागंज जिला बदायूं उ0प्र0 पर लाया गया है ।

रानीपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना पर कल दिनांक 26.08.2025 को थाना दादागंज जिला बदायूं उ0प्र0 से अजय पुत्र रामविलास निवासी ग्राम गडा थाना दादागंज बदायू उ0प्र0 को धर दबोचा।

उक्त नाबालिग बालिका की सकुशल बरामदगी की गयी ।

पूछताछ पर पीडिता द्वारा बताया गया कि वह करीब 01 माह से आरोपी के गाँव में उसके साथ निवास कर रही है, जहाँ पर आरोपी द्वारा उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये । रानीपुर पुलिस द्वारा पीडिता का मेडिकल करवाकर आरोपी अजय उपरोक्त के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त मे धारा 127(4), 64(2)(ड) BNS व 5(ठ)/6 पोक्सो अधि की बढोत्तरी की गयी । 

*नाम पता आरोपी*

1- अजय पुत्र रामविलास निवासी ग्राम गडा थाना दादागंज बदायू उ0प्र0।

*पुलिस टीम-*

1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक

2- अ0उ0नि0 रीना कुंवर,

3- का0जयदेव

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *