देहरादून: आज वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) नेता कन्हैया खेवड़िया ने प्रदेश के यशस्वी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में भेंट की। इस अवसर पर खेवड़िया ने मुख्यमंत्री धामी को राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी और उनके नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।
कन्हैया खेवड़िया ने मुख्यमंत्री से हरिद्वार के बस अड्डे के स्थानांतरण के संबंध में भी एक महत्वपूर्ण निवेदन किया। उन्होंने सुझाव दिया कि हरिद्वार बस अड्डे को वर्तमान स्थान पर यथासंभव बनाए रखा जाए या फिर इसे शहर के मध्य स्थित ऋषिकुल मैदान पर स्थानांतरित किया जाए। उनका मानना है कि यह कदम शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाएगा और हरिद्वार के नागरिकों तथा पर्यटकों के लिए अधिक सुविधाजनक होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए कन्हैया खेवड़िया को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले का यथासंभव समाधान निकालने के लिए प्रयासरत रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा जनता की सुविधा और विकास को प्राथमिकता देती है, और हरिद्वार के विकास में इस प्रकार के कदम महत्वपूर्ण होंगे।
कन्हैया खेवड़िया की यह पहल हरिद्वार शहर के लोगों द्वारा सराही जा रही है, और मुख्यमंत्री धामी के आश्वासन से वहां के निवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।