• Sat. Jul 5th, 2025

हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्री जगदीश स्वरूप आश्रम में योग शिविर का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

ByAdmin

Jun 21, 2025

हरिद्वार, 21 जून — अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर उत्तरी हरिद्वार स्थित प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री जगदीश स्वरूप आश्रम में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर का आयोजन आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज के संयोजन में संपन्न हुआ।

शिविर का उद्घाटन श्री जगदीश स्वरूप आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज, श्री जगदीश आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी योगानंद शास्त्री, तथा विशुद्धानंद आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। योग शिविर में योगाचार्य योगी चंद्रकांत ने श्रद्धालुओं और योग साधकों को विविध योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियां सिखाईं।

स्वामी अनंतानंद महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि “योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक जीवनशैली है जो हमें निरोग बनाती है। विशेषकर आज की युवा पीढ़ी को योग की ओर अग्रसर होना चाहिए और नशे जैसी बुराइयों से दूरी बनाकर योग के मार्ग पर चलना चाहिए। जब व्यक्ति स्वस्थ और संयमी जीवन जीता है, तभी वह अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन कर पाता है।” उन्होंने यह भी कहा कि योग से न केवल तन शुद्ध होता है, बल्कि मन और आत्मा को भी बल मिलता है, जिससे व्यक्ति संपूर्ण रूप से सशक्त बनता है।

इस पावन अवसर पर भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी, विदित शर्मा, स्वामी गोविंद राम शास्त्री, स्वामी रामदास शास्त्री, कपिल, बिना, प्रमिला, दिलों, मनजीत, मनदीप, चार खुशी, आयुषी, मोहित, चार अनुज, सूरज बालियां सहित सैकड़ों श्रद्धालु, तीर्थयात्री एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

योग शिविर में उमड़े श्रद्धालुओं के उत्साह और सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि योग अब जन-जन का आंदोलन बन चुका है। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था, बल्कि समाज में आध्यात्मिकता, संस्कार और राष्ट्रीय चेतना का भी विस्तार करना था।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *