• Mon. Jan 13th, 2025

100 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद, तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जब्त

ByAdmin

Jan 6, 2025

*एसएसपी के कड़क नेतृत्व में लगातार पकड़े जा रहे नशा तस्कर*

*नशा तस्करों के लिए बुरा सपना साबित हो रहा नया साल*

*नशा तस्करों को दबोचने के लिए घात लगाए बैठी है हरिद्वार पुलिस*

*कोतवाली नगर पुलिस व ANTF की संयुक्त कार्यवाही*

*स्कॉर्पियो से स्मैक तस्करी करते 02 तस्कर दबोचे*

*NDPS मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका एक आरोपी*

“ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन को सार्थक बनाने हेतु नशा तस्करों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम हरिद्वार पुलिस मुस्तैदी से काम करते हुए लगातार नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल कर रही है।

इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा पंतद्वीप पार्किंग के पास से स्कॉर्पियो से स्मैक की तस्करी करते हुए देहरादून निवासी 02 युवकों को 112 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।

गिरफ्तार दोनों आरोपी कम पढ़े लिखे हैं अजयपाल पूर्व में भी NDPS मामले में जेल जा चुका है जो अपने भाई के साथ मिलकर नशे का कारोबार करता है अजयपाल का भाई सोनू पाल भी पूर्व में NDPS मामले में जेल जा चुका है व आरोपी दीपक पैसों के लालच में नशे के धंधे में आया।

*नाम पता अभियुक्त*

1- अजयपाल पुत्र राजपाल निवासी हरिपुर रायवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष

2- दीपक कश्यप पुत्र राकेश कश्यप निवासी मोतीचूर बस्ती रायवाला देहरादून उम्र 19 वर्ष

*बरामदगी-*

112 ग्राम अवैध स्मैक

*मु0अ0स0-13/25, धारा 08/21/60/29/27(A) NDPS Act*

*पुलिस टीम-*

1-उ0नि0 राजेन्द्र सिंह पुजारा (कोतवाली नगर)

2- उ0नि0 रणजीत तोमर (ANTF) 3- हे0कानि0 राजवर्धन (ANTF) 4-का0 लाखन सिंह (कोतवाली नगर)

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *