• Wed. Sep 17th, 2025

श्री जी सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 415 लोगों ने कराई जांच 

ByAdmin

Sep 10, 2025

पार्षद सुमित चौधरी द्वारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

हरिद्वार। भीमगौड़ा स्थित श्री रामलीला भवन परिसर में श्री जी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के 415 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया। इस दौरान लोगों को निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। गंगाप्रेम हॉस्पिस, रायवाला, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली तथा सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश ने अपने विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं तकनीकी स्टाफ के माध्यम से सहयोग प्रदान किया। शिविर का समन्वयन उज्ज्वल सपने एनजीओ द्वारा किया गया।

संस्था के महासचिव लखनलाल चौहान ने बताया कि इस शिविर में कैंसर की प्रारंभिक जांच, महिला रोग, नाक कान गला, दंत रोग, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं महिलाओं की पैप स्मीयर जैसी महत्त्वपूर्ण जांचें अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा की गई। लोगों को स्वास्थ्य जांच के साथ साथ जरूरी दवाइयों का वितरण भी पूरी तरह निःशुल्क किया गया।

इस सेवा कार्य में कई संस्थानों ने मिलकर योगदान दिया।

लखनलाल चौहान ने जानकारी दी कि आने वाले समय में श्री जी सेवा ट्रस्ट क्षेत्र की जनता के लिए एक विशेष नेत्र शिविर का आयोजन भी करेगा। जिसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन समेत अन्य नेत्र परीक्षण शामिल होंगे। संस्थापक दिव्या चौधरी, अध्यक्ष देवकी नंदन शर्मा और कोषाध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य जनसेवा है और आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। शिविर की सफलता में वर्तमान पार्षद सुमित चौधरी की विशेष भूमिका रही। स्थानीय नागरिकों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज जब महंगी चिकित्सा व्यवस्था आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रही है, ऐसे में श्री जी सेवा ट्रस्ट का यह प्रयास बेहद सराहनीय और प्रेरणादायी है।

इस शिविर में संस्था से जुड़े कई पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इनमें प्रमुख रूप से अभिषेक गुप्ता, सोनिया मोहन, सीता बडोनी, अंजुल मोहन, हरि मोहन वर्मा, मुकेश अग्रवाल, सुमित मोहन, कनिका गुप्ता, विनीत चौधरी, नीना मिश्रा, निमेश वर्मा, आशु शर्मा, प्रशांत शर्मा, सुशील कंडवाल, मोहित अग्रवाल, अनिरुद्ध चौहान, मयंक भट्ट, अभिषेक चौहान, महादेव पांडेय, राहुल गिरि, अभिषेक रोहिला, पीयूष चौहान, ललित चौहान, रिया सेन, रूपुर चौहान आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *