हरिद्वार,राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, देहरादून द्वारा प्राप्त निर्देश के कम में दिशा कलस्टर यूनिट हरिद्वार द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय हरिद्वार तथा जिला क्षय रोग अधिकारी / जिला नोडल अधिकारी एच०आई०वी/एड्स हरिद्वार के निर्देशन में दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्था के सहयोग से आज दिनांक 11 सितम्बर 2025 को दिव्य प्रेम सेवा मिशन चिकित्सालय चण्डीघाट हरिद्वार में integrated Health Camp (IHC) का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महोदय हरिद्वार द्वारा किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय हरिद्वार डा० आर० के० सिंह द्वारा बताया गया कि इस integrated Health Camp (IHC) का मुख्य उदेदश्य उच्च जोखिम समुह / प्रवासी /ड्राइवर/जनमानस को कैम्प के माध्यम से एक ही स्थान पर टी०बी०/एच०आई०वी०/एक्स-रे / Syphilis / ब्लड प्रेशर / मधुमेह / नेत्र आदि जांच तथा गैर संचारी रोग हेतु निःशुल्क सलाह एवं उपचार शिविर के माध्यम से प्रदान किया गया। महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त स्वास्थ्य शिविर Integrated Health Camp (IHC) जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत दिशा कलस्टर यूनिट हरिद्वार के माध्यम से आगे भी संचालित किये जायेगें जिससे कि उच्च जोखिम समुह / प्रवासी / ड्राइवर (एच०आई०वी०/ टी०बी०) इत्यादि तथा आम जनमानस आदि को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ शिविर में मिल सकें एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकें।
Integrated Health Camp (IHC) में कुल लाभार्थी 465 रहें। जिनमें 130 लाभार्थियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच / 104 एक्स-रे/37 की बलगम जांच / 132 की एच०आई०वी० / Syphillis जांच / 62 एन०सी०डी. स्क्रीनिंग तथा 36 नेत्र जांच कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
उक्त Integrated Health Camp (IHC) में डा० आर० के० सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार /दिशा क्लास्टर युनिट से डा० हेमन्त खर्कवाल, सी०पी०एम०, योगेश शर्मा, अशोक कुमार, शेखर सैनी, किरन असवाल / अवनीश कुमार, सलीम, अवधेश, एन.टी.इ.पी. कार्यक्रम हरिद्वार / दीपक कुमार, ओ.एस.टी. केन्द्र से / आर०बी०एस० के० स्वास्थ्य टीम डा साधना,, फर्मासिस्ट नदंनी/एन०सी०डी० टीम से डा० अंजली, डा० नीधी/राजीव कुमार दृष्टिमितिज्ञ / टी०आई० (एन०जी०ओ०) चौखम्बा आई०डी०यू०/ आर्दश युवा समिति /टी०सी०आई०एफ०/हीरा / चौखम्बा माईग्रेंट, कार्यक्रम प्रौग्राम मनैजर एवं कर्मचारी उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया गया।