• Wed. Oct 22nd, 2025

रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में बैडमिंटन में कॉमर्स विभाग का रहा दबदबा

ByAdmin

Oct 6, 2025

रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के प्रथम दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रथम दिन चालीस मैचों का आयोजन किया गया। जिसमे एमबीए, बीकॉम, बीकॉम (ऑनर्स), बीफार्मा, डीफार्मा, बीटेक एवं पॉलिटेक्निक विभाग के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ये सभी मैच नॉक आउट थे जिसका मतलब जो खिलाडी जीता केवल वो ही अगले राउंड के मैच खेलेगा। प्रतिगोगिता में अभी और नॉक आउट मैचों को खेला जाना है उसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमि फाइनल और फाइनल मैचों का खेला जाना बाकी है।

प्रथम दिन के विजयी छात्रों के नाम इस प्रकार हैं। पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष से लड़को में कनिष्क, लड़कियों में जशमीन, पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष से लड़को में शगुन पाल, विजय सनवाल पॉलिटेक्निक तृतीय वर्ष से लड़को में अभिक उपाध्याय, बीoटेक प्रथम वर्ष से लड़को में निवेश, बीoटेक तृतीय वर्ष से लड़को में हिमांशु धीमान, लड़कियों में चारु विश्वकर्मा, बीoटेक चतुर्थ वर्ष से लड़को में कार्तिक गोयल, आस मोहम्मद, लड़कियों में कनिष्का कुमारी, बीo कॉम प्रथम वर्ष से लड़को में आशीष लड़कियों में गीता दानु, खुशबू वर्मा, बीo कॉम द्वितीय वर्ष से लड़को में अंकित कुमार, यूवराज, मृदुल, उज्जवल लड़कियों में हरमीता, भूमि अग्रवाल, बीo कॉम तृतीय वर्ष से लड़को में देव चौहान, योगेश, लड़कियों में भूमिका अंशु विजेता रहे। 

बीo फार्मा प्रथम वर्ष से लड़को में नमन, आकाश, प्रणव, लड़कियों में मेघा, बीo फार्मा द्वितीय वर्ष से लड़को में पारस, समीर, मुकुल, रोहित, अरुण, लड़कियों में खुशबू, बीo फार्मा तृतीय वर्ष लड़को में शिवम् भट्ट, बीo फार्मा चतुर्थ वर्ष लड़को में शिवांश शर्मा, तौहीद, डीo फार्मा द्वितीय वर्ष से लड़को में आकाश, कार्तिक विजेता रहे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के सभी विजेता छात्रों को संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी एवं निदेशक वैभव शर्मा ने बधाई दी एवं अग्रिम मैचों के लिए शुभकामनाये प्रेषित की।

इस अवसर पर डॉ मयंक गुप्ता मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, कुसुम लता, डॉ रोहित, शिवांगी, वैशाली, सचिन, मंजीत, संगीता, स्वप्निल, आशु, राबिता, संदीप बर्मन, अमित सैनी, शिखा, प्रियंका कविता एवं अन्य सभी अध्यापकगण छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *