• Wed. Oct 22nd, 2025

केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बहादराबाद में फेयरवेल कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

ByAdmin

Oct 7, 2025

केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बहादराबाद (हरिद्वार) में फेयरवेल समारोह बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज और हरिद्वार की मेयर श्रीमती किरण जैसल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही क्षेत्र के कई गणमान्य अतिथि भी समारोह में सम्मिलित हुए और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। नृत्य, गीत, नाटक और अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को उत्सव का रूप दे दिया। विद्यार्थियों का जोश और उत्साह देखकर सभी अतिथि अभिभूत हो गए।

कॉलेज के डायरेक्टर श्री राजकुमार शर्मा ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों के अथक प्रयासों और अनुशासन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत और लगन ही कॉलेज की असली पहचान है। वहीं, प्रीति शिखा शर्मा ने भी सभी छात्रों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम हैं। 

मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में विद्यार्थियों को बताया कि नर्सिंग सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सच्ची साधना है। उन्होंने सभी छात्रों को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने, सकारात्मक सोच रखने और मरीजों की सेवा भाव से देखभाल करने का संदेश दिया। हरिद्वार की मेयर श्रीमती किरण जैसल ने भी कॉलेज प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और विशेष अतिथियों का अभिनंदन किया गया। फेयरवेल समारोह का माहौल भावनात्मक और उल्लासपूर्ण रहा, जहां हंसी और विदाई की मिश्रित भावनाओं ने सभी के दिलों को छू लिया।

यह फेयरवेल समारोह केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों के जीवन में एक यादगार पल बन गया, जिसने विदाई के साथ नए सपनों और नए सफर की शुरुआत की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *