• Tue. Nov 25th, 2025

भव्य संत रविदास रेल यात्रा सहारनपुर से काशी के लिए रवाना

ByAdmin

Nov 25, 2025

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने किया शुभारंभ

सहारनपुर से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के उपदेशों एवं सामाजिक एकता के संदेश को जन–जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से गुरु रविदास महापीठ द्वारा आयोजित भव्य धार्मिक रेल यात्रा काशी के लिए रवाना हुई। यह विशेष यात्रा संत रविदास जी की नगरी काशी में कल प्रातः 11 बजे पहुँचेगी, जहाँ विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

यात्रा के शुभारंभ अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी ने ध्वज दिखाकर रेल को रवाना किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास जी ने समाज को समझने, जोड़ने और एकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी एक ऐसे महान सनातनी संत थे जिन्होंने इस्लामी आक्रांताओं तथा उस समय के क्रूर शासक सिकंदर लोदी के आगे कभी सिर नहीं झुकाया। इतिहास साक्षी है कि स्वयं सिकंदर लोदी को संत रविदास जी की महानता के आगे झुकना पड़ा था। महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि इस प्रकार की धार्मिक यात्राएँ समाज में एकता, समरसता और सद्भाव का संदेश देती हैं तथा सनातन संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

इस अवसर पर गुरु रविदास महापीठ की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती रंजना गौतम ने कहा कि संत रविदास जी की महिमा इतनी अद्वितीय थी कि “मन चंगा तो कटौती में गंगा” जैसा प्रेरक संदेश आज भी पूरे समाज को सत्य, पवित्रता और धर्मनिष्ठा का मार्ग दिखाता है। उन्होंने बताया कि संत रविदास समाज के लोगों में इस यात्रा को लेकर अत्यधिक उत्साह है और बड़ी संख्या में भक्तगण इसमें शामिल हो रहे हैं।

यात्रा में रविदास अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, गुरु रविदास महापीठ के यात्रा संयोजक अशोक भारती सहित सैकड़ों भक्त शामिल हुए। सभी श्रद्धालु संत रविदास जी की शिक्षा को आगे बढ़ाने तथा समाज में भाईचारा, एकता और समानता का संदेश फैलाने की भावना से सहारनपुर से काशी के लिए रवाना हुए।

यह भव्य धार्मिक यात्रा संत रविदास की शिक्षाओं को जन–जन तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *