• Mon. Dec 22nd, 2025

जीटो उत्तराखंड प्रभाग का गठन, संदीप जैन बने अध्यक्ष

ByAdmin

Dec 21, 2025

हरिद्वार, संवाददाता। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन(जीटो) के उत्तराखंड प्रभाग की स्थापना की गई। उद्योगपति एवं समाजसेवी संदीप जैन को जीटो के उत्तराखंड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही संगठन की महिला विंग और यूथ विंग की भी स्थापना की गई। अर्चना जैन को महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष जबकि सौरभ जैन को यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बहादराबाद स्थित निजी होटल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जैन समाज से जुड़े उद्योगपतियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में पीयूष जैन उपाध्यक्ष और नितिन जैन को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और संगठन के भावी कार्यों का रोडमैप प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि जीटो केवल एक संगठन नहीं, बल्कि विचार और मूल्यों पर आधारित आंदोलन है। नैतिकता के साथ आर्थिक उन्नति, सेवा के साथ समर्पण और लोकहित के साथ व्यापार को मजबूत करना ही संगठन का उद्देश्य है। उपाध्यक्ष पीयूष जैन ने कहा कि जीटो किसी एक वर्ग का मंच नहीं, बल्कि मूल्य आधारित नेतृत्व को बढ़ावा देने वाला संगठन है। शपथ ग्रहण समारोह में उद्योग, निवेश, स्टार्टअप सहयोग, युवा उद्यमिता और सामाजिक परियोजनाओं को लेकर विस्तृत योजना रखी गई। पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि उत्तराखंड जीटो को मूल्य, विकास और विश्वसनीयता का राष्ट्रीय मॉडल बनाया जाएगा। इस अवसर पर जीटो एपेक्स के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी, सेक्रेटरी जनरल ललित डांगी, नॉर्थ जोन चेयरमैन रमन जैन सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्लैटिनम और गोल्ड स्पॉन्सर्स के योगदान को भी सराहा गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *