• Wed. Jan 21st, 2026

सत्ती ध्रुव बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

ByAdmin

Dec 23, 2025

शिवालिक नगर, 23 दिसंबर 2025:

सत्ती ध्रुव बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिवालिक नगर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी एवं कैरम जैसे लोकप्रिय खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साह, अनुशासन और टीम भावना का परिचय दिया।

कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर गर्ल्स वर्ग में पटेल ग्रुप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम में साक्षी, वेदिका, जानवी, दिव्यांशी, अनुष्का, हेरा, रानी, तनीषा, नूतन सहित अन्य खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। वहीं सीनियर बालिका वर्ग में जवाहर ग्रुप ने जीत दर्ज की। इस ग्रुप से भावना, माही, प्रतीक्षा, हर्षिता, समीक्षा, वेदिका, कनक, श्रेया, अर्चना आदि छात्राओं ने टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

जूनियर बालक कबड्डी वर्ग में भी पटेल ग्रुप ने बाजी मारी। टीम के हर्षित, दीपक, नवनीत, लकी, आयुष, आशु, कबीर, यश, कलिया, हैप्पी आदि खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। सीनियर बालक वर्ग में भी पटेल ग्रुप ने विजय प्राप्त की, जिसमें तनिष्क, अक्षत, मुकुल, करण, अंकेश, सक्षम, नमन, प्रद्युमन, अनंत सहित अन्य खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया।

इसके साथ ही पहले दिन कैरम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जूनियर बालक वर्ग में पटेल हाउस से अनमोल और रितिक विजेता रहे। जूनियर गर्ल्स वर्ग में पटेल हाउस की काजल और अंशिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में जवाहर ग्रुप से अभिनव और अभिषेक विजेता बने, जबकि सीनियर गर्ल्स वर्ग में जवाहर हाउस से ऋतिक ने जीत दर्ज की।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्याम लाल बाली ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद अत्यंत आवश्यक है। खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *