• Wed. Jan 14th, 2026

सर्दी से बचाव के लिए बच्चों में बांटे गर्म टोपी, सॉक्स और जूते

ByAdmin

Dec 27, 2025

हरिद्वार में वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन रजि. के द्वारा आर्य नगर कनखल मार्ग पर स्थित योगधाम में रह रहे जरूरतमंद बच्चों को सर्दी के बचाव के लिए टोपी, सॉक्स और जूते का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सर्दी के मौसम में गर्म और सुरक्षित रखना है।

कार्यक्रम संयोजक *विनीता सिकोरिया* ने बताया कि फाउंडेशन का प्रयास है कि बच्चों को सर्दी के मौसम में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मानव सेवा ही सबसे बड़ा कर्म है और हमें यह प्रयास करना चाहिए कि हम समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकें। उन्होंने सभी सहयोगियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया, जिनमें *आरती हटवाल*, *प्राची पाल*, *रुचि रावत* आदि शामिल हैं।

*रेनू अरोड़ा अध्यक्ष* ने कहा कि फाउंडेशन के प्रयास से बच्चों को न केवल शारीरिक राहत मिली है, बल्कि उनके चेहरे पर भी मुस्कान आई है। फाउंडेशन के इस प्रयास को समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है, जो बच्चों के कल्याण और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाता है।

इस अवसर पर *सोनिया अरोड़ा* के द्वारा बच्चों को खाने-पीने की सामग्री का वितरण किया गया। बच्चों ने बड़े उत्साह से इस सामग्री का आनंद लिया और अपने चेहरे पर खुशी के भाव लिए हुए थे।

एनजीओ की टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सदस्यों में *प्रीति आहूजा*, *निधि अग्रवाल*, *निधि चावला*, *संगीता आहूजा*, और *रुचि तनेजा* आदि शामिल थे। इन सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *