• Fri. Oct 18th, 2024

शारदीय नवरात्रि:श्री मनसा देवी मंदिर में विशेष अनुष्ठान प्रारंभ

ByAdmin

Oct 3, 2024

 

हरिद्वार:शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध श्री मनसा देवी मंदिर में विश्व कल्याण और सुख-समृद्धि के लिए विशेष अनुष्ठान और पूजन का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने जानकारी दी कि नवरात्रि के नौ दिनों तक यहां विधि-विधान से पूजन किया जाएगा।

मां मनसा देवी, जो भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए जानी जाती हैं, उनके प्रति श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा देखी जा रही है। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मां से आशीर्वाद प्राप्त किया।

अनिल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न धार्मिक क्रियाकलाप शामिल होंगे। मां मनसा देवी में नवरात्रि के दौरान की गई पूजा विशेष फलदायी होती है और इससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है।

मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन जगत जननी मां जगदम्बा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा का विशेष महत्व है। शैलपुत्री देवी पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं, इसलिए उन्हें शैलपुत्री के नाम से जाना जाता है।

अनिल शर्मा ने माता शैलपुत्री की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि देवी की पूजा करने से भक्तों के जीवन में शांति, समृद्धि और सुख का संचार होता है। माता शैलपुत्री अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं और उन्हें हर संकट से मुक्ति दिलाती हैं। उनके आशीर्वाद से भक्तजन सभी प्रकार के कष्टों से मुक्त हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का अनुभव करते हैं।

श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि भक्तजन बिना किसी बाधा के पूजा कर सकें।

पूजन के दौरान ट्रस्टी अनिल शर्मा ट्रस्टी दिगंबर राज गिरि और पवन गिरी द्वारिका मिश्रा, राजेश तिवारी, महेश दुबे,पंडित गणेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *