• Mon. Dec 23rd, 2024

कूट रचित, फर्जीदस्तावेज तैयार करने वाले अभियुक्त को धर दबोचा

ByAdmin

Oct 26, 2024

*लैपटॉप, स्कैनर, लेमिनेशन मशीन, सील सर्वे मुहर, एक फर्जी अंकतालिका आदि बरामद*

*हरिद्वार/कोतवाली गंगनहर*

दिनांक 25.10.2024 को उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल, हेड कांस्टेबल 271 इसरार अली, कांस्टेबल 1187 नितिन के रवाना शुदा शांति व्यवस्था ड्यूटी, देखरेख क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन में थाना क्षेत्र में रवाना थे।

परिणाम स्वरूप दौराने चेकिंग मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई की एक व्यक्ति जिसका नाम सुफियान है जो शेखपुरी का रहने वाला है जो मालवीय चौक से आगे नाइस कंप्यूटर चलाता है तथा फर्जी हाई स्कूल की मार्कशीट तथा आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनाता है, इस सूचना पर हम पुलिस कर्मचारी गण मुखबिर को साथ लेकर मौके के लिए निकले, मुखबिर ने दूर से इशारा कर बात कर चला गया, मौके पर पहुंच कर नाइस कंप्यूटर दुकान चलने वाले सुफियान नाम के व्यक्ति से पूछताछ कर फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 604/ 24 धारा 336(3) BNS बनाम सुफियान पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।कूट रचित, फर्जीदस्तावेज तैयार करने वाले अभियुक्त को धर दबोचा

*बरामद माल का विवरण*

1- एक पुलिंदा सील सर्वे मोहर (महमूला लैपटॉप डेल कंपनी रंग काला प्रिंटर /स्कैनर कंपनी EPS0N एक लेमिनेशन मशीन EXCELAM).

2- दो पुलिंदे प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में सील सर्वे मोहर (महमूला हाई स्कूल की अंक तालिका क्रमांक नंबर 15144567, आधार कार्ड नंबर 814028841987).

3- ड्राइविंग लाइसेंस DL NO UK 0820160430273.

*नाम पता अभियुक्त*

1- सुफियान पुत्र निसार अहमद निवासी शेखपुरी रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष।

*पुलिस टीम का विवरण*

1- उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल

2- हेड कांस्टेबल 271 इसरार अली

3- कांस्टेबल 1187 नितिन

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *