Haridwar news रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में दिनांक 7 अगस्त 2023 को अंकेक्षण, निरिक्षण एवं परियोजना प्रबंधन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी क़्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कंपनी द्वारा पहले चरण में एप्टीटुड टेस्ट का आयोजन किया गया तत्पश्चात सफल अभ्यर्थिओ का साक्षात्कार हुआ।
बीटेक चतुर्थ वर्ष मैकेनिकल से सागर ठाकुरी व लविश पाल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच से अनिरुध पान्डे , स्वप्निल, भानु और रितिक कुमार का चयन इंजीनियर ट्रेनी (इंस्पेक्शन) के पद पर हुआ। पालीटेक्निक तृतीय वर्ष इलेक्ट्रिकल ब्रांच से विकास कुमार, व सिविल ब्रांच से मोह्हमद असलम अली का सुपरवाइजर ट्रेनी के पद पर चयन हुआ।
संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज और निदेशक श्री वैभव शर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Haridwar news कंपनी के नई दिल्ली कार्पोरेट आफिस से टैलेंट एक्विजीशन मैनेजर अंकुश कुमार और अभियंता भरत गौतम ने छात्रों का एप्टीट्यूड टेस्ट व साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी आरए शर्मा एवं सूरज राजपूत, कोमल दिवाकर, विश्वजीत ठाकुर, सौरभ आर्य,संजय कुमार व प्रज्ज्वल आदि मौजूद रहे।