• Fri. Dec 27th, 2024

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड, अन्तर्राज्यीय लूट गिरोह के 02 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

ByAdmin

Nov 28, 2024

*कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में कामयाबी की नई मिसाल पेश करती हरिद्वार पुलिस*

*लक्सर क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी व गैस सफ्लाईयर से लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा*

*पकड़े गए दोनों बदमाशों से हुई पूछताछ में सामने आयी वारदातों के पीछे की कहानी*

*मोटा माल लपेटने के चक्कर में फाइनेन्स कर्मी व गैस सफ्लायर को बनाया था टारगेट*

*पूर्व में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड राज्यो में दे चुके लूट की घंटनाओं को अंजाम*

*अय्याश शौक पूरा करने के लिए रखा था अपराध की दुनिया में कदम*

*कई दिनों की रेकी के बाद सही मौका मिलते वारदातों को दिया था अंजाम*

*गिरफ्त में आये युवकों से 02 अवैध तमंचे व मोटर साईकिल बरामद*

*मैनुअल और डिजिटल पुलिसिंग के दम पर अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ*

*कसरत और टॉप क्लास पुलिसिंग पर आमजन कर रहे लक्सर पुलिस की तारीफ*

*कोतवाली लक्सर*

दिनांक 21.10.2024 को ग्राम प्रतापपुर रायसी क्षेत्र में फाइनेन्स कर्मी के साथ तमंचे के बल पर लूट पाट की घटना, दिनांक 13.11.2024 को गैस सफ्लायर से ढाढेकी गांव के पास 24 हजार की नकदी लूट व दिनांक 23.11.2024 को ग्राम चिडियापुर के पास गैस सफ्लायर से लूट की घटना संबंधित मामलों में पीड़ित जन की शिकायत पर कोतवाली लक्सर में मुकदमें दर्ज किए गए।

आमजन के बीच भय का पर्याय बन रही इन घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने लक्सर कोतवाल को सीआईयू से टेक्निकल सपोर्ट लेते हुए घटना से जुड़े आपराधिक तत्वों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर जानकारी जुटाई गई व फाइनेन्स कम्पनी के कर्मी व गैस सफ्लायरो पर गोपनीय निगरानी रखते हुये वारदातों में इस्तेमाल मोटर साइकिल व आने-जाने वाले दुर्गम मार्गो पर निरन्तर निगरानी रखी गयी।

लगातार प्रयास के परिणामस्वरुण पुलिस को 02 संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये व इनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही मोटर साइकल के मैक व अन्य जानकारी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई।

उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 27.11.2024 को गैस सफ्लायर की गाड़ी के पीछे उक्त संदिग्ध मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्ति जाते पुलिस टीम को दिखाई दिये।

संदिग्ध को देखते ही पीछा करने पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी न मिलती देख तमंचे से फायर कर दिया। गंभीर स्थिति में हौसला दिखाते हुए अन्य फोर्स को मौके पर बुलाकर घेरा बन्दी करते हुए दोनों संदिग्धो व्यक्तियों को 02 अवैध तमंचो मौके पर दबोचा गया।

पकडे जाने के बाद दोनों व्यक्तियों द्वारा थाना क्षेत्र में हुयी विभिन्न लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। थाने पर दोनों आरोपित के विरुद्व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*ये थी अपराधी बनने की वजह-*

पूर्व में जेल में एक दूसरे के सम्पर्क में आकर दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी थी। जेल से छुटने के बाद दोनो ने रोजमर्रा में नगदी जेब में लेकर चलने वालों की रैंकी कर फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी व गैस सिलेन्डर सफ्लायर का पीछा कर सुनसान जगहो पर अपना निशाना बनाते थे और लूट की घटना को अंजाम देकर किराये का कमरा लेकर कई दिनो तक छुप जाते थे। घटना करने के पश्चात भागने के लिये सीसीटीवी कैमरो से बचने हेतु खेतो व जगलो के रास्तो को आने व जाने के लिये इस्तमाल करते थे ।

विवरण आरोपित-

1- अरविन्द पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रजबपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार हाल- रावली महदूद थाना सिडकूल हरिद्वार

2- श्रवण पुत्र रमेश निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हाल सिचाई विभाग कालोनी धनौरी थाना कलियर जनपद हरिद्वार

*अपराधिक इतिहास श्रवण-*

1-मु0अ0सं0 1221/24 धारा 109(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट

2-मु0अ0सं0 1183 /24 धारा 309(4) बी0एन0एस0

3-मु0अ0सं0 1065/24 धारा 309(4) बी0एन0एस0

4-मु0अ0सं0 1220/24 धारा 309(4) बी0एन0एस0

5-मु0अ0सं0 729/20 धारा 394/411 भादवि थाना देवबन्द सहारनपुर

6-मु0अ0सं0 730/20 धारा 394/411 भादवि थाना देवबन्द सहारनपुर

7-मु0अ0सं0 904/20 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट

8-मु0अ0सं0 325/20 धारा 394/411 भादवि

9-मु0अ0सं0 93/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कलियार हरिद्वार

*अपराधिक इतिहास अरविन्द-*

1-मु0अ0सं0 1221/24 धारा 109(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट

2-मु0अ0सं0 1183 /24 धारा 309(4) बी0एन0एस0

3-मु0अ0सं0 1065/24 धारा 309(4) बी0एन0एस0

4-मु0अ0सं0 1220/24 धारा 309(4) बी0एन0एस0

*बरामदगी-*

1-दोनो अभियुक्तगणों से अलग-अलग 02 अदद तमंचे व जिन्दा व खोका कारतूस

2-मु0अ0सं0 1183 सें सम्बन्धित 20 हजार रुपये नकद

3-मु0अ0सं0 1063 से सम्बन्धित 11 हजार रुपयें नकद

4-घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलैण्डर यूके17 जे 6294

*पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान

2- व0उ0नि0 मनोज गैरोला

3- उ0नि0 नवीन चौहान

4-उ0नि0 कमलकांत रतूड़ी

5-उ0नि0 दीपक चौधरी

6-उ0नि0 कर्मवीर सिह

7- हे0का0 विनोद कुमार

8-हे0कानि0 रियाज अली

9-हे0कानि0 पंचम प्रकाश

10-हे0कानि0 मोहन खोलिया

11-कानि0 ध्वजवीर सिंह

12-कानि0 अनुप पोखरियाल

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *