*सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए 01 अभियुक्त को दबोचा*
दिनांक 11.01.2025 को कोतवाली नगर पुलिस ने मनसा देवी टैम्पो स्टैंड के पास से एक व्यक्ति अर्जुन पुत्र इलमचन्द, निवासी काशीपुरा मोहल्ला, कोतवाली नगर उम्र 41 वर्ष को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दबोचा गया, कब्जे से ₹760 नकद, एक पैन, और एक डायरी बरामद की गई।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नगर पर मु.अ.सं. 67/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
*नाम पता आरोपित*
1. अर्जुन पुत्र इलमचन्द निवासी: काशीपुरा मोहल्ला, कोतवाली नगर, हरिद्वार
*बरामदगी*
1. ₹760 नकद
2. 01 पैन
3. 01 डायरी
*पुलिस टीम*
1. अ.उ.नि. राधाकृष्ण रतूड़ी
2. हे.का. 202 संजयपाल