*AHTU व सिडकुल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
*होटल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार, 03 महिला व होटल संचालक सहित 07 को दबोचा*
*आपत्तिजनक सामग्री व दवाइयां बरामद*
थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत अनैतिक देह व्यापार के संबंध में लगातार हो रही शिकायतों के संबंध में एसएसपी हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुए अनैतिक देह व्यापार करने वालों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने हेतु टीमों का गठन कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 04-02-25 को AHTU व सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत महादेवपुरम फेस 2 में होटल अनंत से होटल संचालक सहित 04 पुरुष व 03 महिलाओं को अनैतिक देह व्यापार का धंधा करते हुए मौके से आपत्तिजनक सामग्री व दवाइयों के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 61/25 धारा 3/4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- जॉनी कुमार पुत्र श्री राम कुमार निवासी मकान नंबर 1260 जनकपुरी मुजफ्फरनगर (होटल संचालक)
2- नकुल पुत्र पवन निवासी वजीदपुर थाना शिरकोट जिला बिजनौर उ0प्र0
3- सुमित पुत्र तेलूराम निवासी मकान नंबर 115 रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार
4- अशरफ पुत्र यूनुस निवासी भजनपुर सैफनी थाना सैफनी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
5- महिला निवासी बुड्ढा खेड़ा पुंडीर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0
6- महिला निवासी सरकडी थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उ0प्र0
7- महिला निवासी भागोवाला थाना बेहट जनपद सहारनपुर उ0प्र0
*पुलिस टीम*
1- निरीक्षक विजय सिंह प्रभारी AHTU
2- उप निरीक्षक राखी रावत AHTU
3- उप निरीक्षक योगेश कुमार
4-महिला उप निरीक्षक राजेश कुमारी AHTU
5- हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
6 कांस्टेबल जयराज कांस्टेबल AHTU
7- विजय नेगी
8_कांस्टेबल अनिल कंडारी
9-महिला होमगार्ड अरुण बाला