– अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रामानंद इंस्टिट्यूट में भी हुआ योग सत्र
हरिद्वार: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रामानंद इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट ज्वालापुर में भी शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्राओं ने योग किया। इस दौरान सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वैभव शर्मा ने कहा कि भाग दौड़ भरी जीवन शैली में योग को शामिल करना जरूरी हो गया है। यदि हमें बीमारियों से बचाना है तो नियमित रूप से योग करना होगा। पूरा विश्व आज भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग योग की ताकत को पहचान चुका है।
इस दौरान योग करने वालों में आर ए शर्मा, डॉ मयंक गुप्ता,मनुज उनियाल, सूरज राजपूत,सचिन विश्नोई, कुसुम, प्रियंका ,शिल्पा गिरी,अश्वनी जगता,नवीन, अंकित,अमित, हिमांशु, कविता,रक्षिता, डॉ रोहित, संदीप संगीता,शिव,श्वेता,मंजीत,अनुराधा,कनिष्का,प्रज्वल,विश्वजीत,पवन,निशि,संजय,सौरभ,शिखा,शिवांगी,दीपल,तुबा,कृतिका,भाग्यलक्ष्मी,तरन्नुम,निकिता,पूजा,आशु,सचिन,राहुल,श्रुति,मनविंदर ,चांदनी,निकिता,आरती,नेहा, मोनिका, प्रियांशु,गरिमा,नीतू, हेमंत,बलराम, मनीषा, ज्योति,वैशाली आदि शामिल रहे।