• Sun. Dec 22nd, 2024

Haridwar news सीवर जाम की समस्या से क्षेत्रवासियों को मिलेगी निजात: अनिरुद्ध भाटी

ByAdmin

Jun 24, 2024

 

क्षेत्र के निवृत पार्षद के प्रस्ताव पर उत्तराखण्ड जल संस्थान (गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई) ने स्वतः मुनि उदासीन आश्रम वाली गली व अखण्ड गीता मन्दिर के समीप प्रारम्भ किया सीवर लाइन सफाई व क्षतिग्रस्त सीवर पाइप व चैम्बरों की मरम्मत का कार्य।

 

हरिद्वार (24 जून)। क्षेत्र के निवृत पार्षद अनिरुद्ध भाटी के प्रस्ताव पर उत्तराखण्ड जल संस्थान (गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई) ने स्वतः मुनि उदासीन आश्रम वाली गली व अखण्ड गीता मन्दिर के समीप सीवर लाइन सफाई व क्षतिग्रस्त सीवर पाइप व चैम्बरों की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ किया।

 

सफाई व मरम्मत के कार्य का निरीक्षण करते हुये निवृत पार्षद भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती आबादी व तीर्थ यात्रियों के भारी दबाब के चलते क्षेत्र की सीवर लाइन अनेक स्थानों पर चैक होकर ओवर फ्लो हो रही थी तथा क्षतिग्रस्त सीवर पाइप व चैम्बरों के चलते स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर भारी संख्या में आश्रम धर्मशाला व होटल स्थित हैं। क्षतिग्रस्त सीवर लाइन के चलते लाइन ओवर फ्लो होने के कारण सड़कों पर बह रहे, मल-मूत्र से संक्रामक रोग के प्रसार का खतरा उत्पन्न हो रहा था।

 

अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि उनके प्रस्ताव पर गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई ने क्षेत्र में सीवर लाइन की सफाई व मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया है, उससे निश्चित रुप से क्षेत्रवासियों को सीवर जाम व ओवर फ्लो की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने इस कार्य के लिये उत्तराखण्ड जल संस्थान (गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई) का आभार व्यक्त किया।

 

इस मौके पर गंगा प्रदूषण नियत्रंण इकाई से राजकुमार यादव, नरेन्द्र गुप्ता, जसवीर, आदित्य राणा, गुरुदेव राणा, नीलमणि पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर, दिनेश शर्मा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, गोपी सैनी, राघव ठाकुर, रुपेश शर्मा, विक्की प्रजापति, सोनू पण्डित, हरीश साहनी, नाथीराम प्रजापति, उमेश पाण्डेय, रवि पाण्डेय, प्रकाशवीर, जसवीर सिंह, आदित्य यादव समेत अनेक क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *