हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज, मध्य हरिद्वार की महिला विंग द्वारा हरियाली तीज के पावन अवसर पर एक भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर उत्साहपूर्वक भाग लिया और तीज महोत्सव को पारंपरिक तरीके से मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की संरक्षक नरेश रानी गर्ग, अरुणा बंसल और नगर निगम पार्षद अन्नू मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के बाद उपस्थित महिलाओं ने तीज की पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की।
महिलाओं ने सोलो डांस, ग्रुप डांस और तीज से जुड़े लोकगीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही, महिलाओं द्वारा रची गई रंग-बिरंगी मेहंदी का प्रदर्शन भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। सभी प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधान और श्रृंगार से कार्यक्रम की सुंदरता में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक नरेश रानी गर्ग और अरुणा बंसल ने कहा कि तीज का त्योहार महिलाओं की आस्था, प्रेम और पारंपरिक संस्कृति का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता और आपसी सद्भाव बढ़ता है। उन्होंने महिला विंग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
नगर निगम पार्षद अन्नू मेहता ने भी अपने संबोधन में कहा कि हरियाली तीज नारी सशक्तिकरण और भारतीय संस्कृति के संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने वैश्य समाज की महिलाओं के उत्साह और सक्रियता की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आह्वान किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष निधि बंसल, अलका अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, पूनम गोयल, अंजलि अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल, जूली अग्रवाल, अर्चना गोयल, प्रतिमा अग्रवाल और साक्षी गर्ग सहित समाज की कई महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का समापन सभी महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य के साथ हुआ, जिसने पूरे माहौल को उल्लास और उत्सवमय बना दिया।