• Thu. Dec 26th, 2024

श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायी दो एंबुलेंस

ByAdmin

Jul 25, 2024

 

सभी को करनी चाहिए कठिन पैदल यात्रा करने वाले कांवड़ियों की सेवा:श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कांवड़ मेले में कावंड़ियों को स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराने में सहयोग करते हुए स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस उपलब्ध करायी हैं। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में श्रीमहंत रविंद्रपुरी, सीएमओ डा.मनीष दत्त, डा.नरेश चौधरी व एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने हरी झण्डी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया।

 

इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कांवड़ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। देश के तमाम राज्यों से करोड़ों श्रद्धालु गंगा जल लेने हरिद्वार आते हैं और कठिन पैदल यात्रा कर अपने गंतव्य पर पहुंचकर हरकी पैड़ी से ले जाए गए गंगा जल से महादेव शिव का अभिषेक करते हैं। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा कर रहे कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग करते हुए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की और से स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस उपलब्ध करायी गयी हैं। सभी को शिवभक्तों का सहयोग करना चाहिए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए सीएमओ डा.मनीष दत्त ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी द्वारा उपलब्ध करायी गयी एंबुलेंस से कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने स्वास्थ्य विभाग का हमेशा सहयोग किया है।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की और से क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री निःक्षय योजना को सफल बनाने में भी स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया जा रहा है।

इस दौरान समाजसेवी लक्की वालिया ने बुके देकर श्रीमहंत रविंद्रपुरी से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने मा मनंसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर सीएमओ डा.मनीष दत्त, डा.नरेश चौधरी, डा.सुनील कुमार बत्रा, लक्की वालिया को आशीर्वाद प्रदान किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने शिवभक्तों से कहा कि सावन में शिवभक्तों को खीर का सेवन अवश्य करना चाहिए। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *