• Thu. Nov 21st, 2024

Haridwar News मानकों की जनजागरूकता में विद्यार्थियों का होगा अहम योगदान: प्रो बत्रा

ByAdmin

Aug 31, 2024

बी आई एस केयर ऐप सभी के लिए जरूरी: अनंत भास्कर

हरिद्वार, 31 अगस्त 2024 – आज एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार के मानक क्लब तथा कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा अभिविन्यास कार्यक्रम तथा मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन के रूप में आए श्री अनंत भास्कर गर्ग द्वारा मानक क्लब के विद्यार्थियों को मानकों तथा उनके महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो निरंतर मानकों की गुणवत्ता पर कार्य कर रहा हैं। उन्होंने

विद्यार्थियों को बी आई एस केयर ऐप की जानकारी दी और उन्हें बी आई एस केयर ऐप का उपयोग करने की सलाह दी, जिससे वे उत्पाद की गुणवत्ता की जांच कर सकें।

कार्यक्रम में मानक क्लब के मेंटर डॉ विजय शर्मा ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गुणवत्ता के लिए किए जा रहे प्रयासों तथा उपभोक्ताओं के आधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनमानस में गुणवत्ता की जागरूकता न केवल आर्थिक नुकसान को रोकती हैं अपितु जीवन को संकट से भी बचाती हैं। घरों में प्रयोग होने वाले गैस सिलेंडर पर भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से गुणवत्ता प्रतीक इसी ओर इशारा करते हैं। मानक क्लब के विद्यार्थियों के लिए मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमे पानी की बंद बोतल के मानकों के विषय में विद्यार्थियों ने अपना लेख लिखा। इस प्रतियोगिता में अंजलि सैनी तथा मायरा को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार, प्रतिमा तथा नैंसी नाथ को द्वितीय, विकास चौहान तथा दिव्यांशु नेगी को तृतीय जबकि खुशी मेहता तथा जाया वर्मा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह पर विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए महाविद्यालय ने प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि युवाओं को मानकों के विषय में दी जा रही इस प्रकार की जानकारी समाज में बड़ा बदलाव ले कर आ सकती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वे देश का उज्जवल भविष्य हैं। देश की दिशा और दशा में युवाओं के हाथ में होती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आवाहन करते हुए कहा कि मानक जागरूकता की यह यात्रा केवल आप तक ही नहीं रुकनी चाहिए बल्कि समाज के हर वर्ग को मानकों के प्रति जागरूक करना आपका दायित्व हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल ने बी आई एस तथा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विनीत सक्सेना, यादविंदर सिंह, डॉ पुनीता शर्मा, डॉ पदमावती तनेजा, प्रिंस श्रोत्रिय, दिव्यांशु नेगी, विकास चौहान, नीतीश, महक, पारुल, आकांक्षा आदि उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *