*01 आरोपी दबोचा, साथी की तलाश जारी*
*मजदूरों के सामान पर किया था हाथ साफ, चोरी का सामान बरामद*
*हरिद्वार/रानीपुर कोतवाली*
7 सितंबर को वादी रहमान पुत्र राशिद नि0 जमालपुर कलां कनखल हरिद्वार द्वारा ए-ब्लॉक न्यू शिवालिक नगर में निर्माणाधीन अस्पताल में लगे मजदूरो का सामान चोरी करने पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 346/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिसपर कार्यवाही करते हुए रानीपुर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के भीतर ही चोरी का खुलासा करते हुए चोरी की घटना में शामिल 01 अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र विनोद कुमारको टिहरी बिस्थापित रपटे के पास से बाइक के साथ दबोचा गया। साथी मौका देख कर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही पर चोरी का इण्डेन गैस सलेण्डर व एक लोहे की पानी की मोटर की बरामद की गई।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूध धारा 317(2),61(2) बी0एन0एस0 की वृद्धि की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- पंकज कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गुघाल मंदिर के पास मोहल्ला पांडेवाला कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी-*
1- एक इण्डेन गैस सलेण्डर
2- एक पानी की मोटर
*पुलिस टीम-*
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
3. का0 963 दिग्पाल राणा, कोतवाली रानीपुर
4. का0 1085 सन्दीप तोमर, कोतवाली रानीपुर