*मुखबिर की खास खबर पर पुलिस टीम की औचक दबिश*
*बाप-बेटे सहित कुल तीन आरोपियों का दबोचा*
*आरोपियों के कब्जे से 200 किलो गौमांस, गौकशी उपकरण बरामद*
*01 गौवंश पशु (बछिया) को मौके से किया गया सकुशल रेस्क्यू*
*मौके से फरार आरोपी सहित कुल चार के खिलाफ मुकदमा किया गया दर्ज*
दिनांक- 29.09.24 को मुखबिर द्वारा दी गई सटीक सूचना पर थाना बहादराबाद पुलिस ने ग्राम मरगूबपुर में डिग्री कॉलेज के पास खेतों में स्थित मकान मे दबिश दी।
मकान में कुछ लोग गौमांस की कटाई छटाई करते हुए पाए गए। पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बाप-बेटे सहित कुल तीन लोगों को घेर-घोटकर पकड़ लिया। शेष एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भाग गया जिसे पकडने का प्रयास किया गया तो जंगल में अंधेरे के कारण हाथ नही लग पाया।
मौके पर कटा हुआ मांस लगभग 200 कि0ग्रा0, गोवंशीय पशु का सिर, गौकशी में प्रयुक्त उपकरण, गौकशी में प्रयुक्त 02 मो0सा0 व एक जीवित बछिया जिसके पैर बंधे थे, को भी बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि वह सभी गौकशी का काम पिछले काफी समय से कर रहे हैं। यह घर गांव से अलग खेतों में बना है। इसलिए पहले भी कई बार गौकशी का काम कर चुके है। यहाँ पर कटाई छटाई कर मोटर साइकिलों का जरिए माल को गाँव में बेचा जाता था।
फोन कर अतिरिक्त पुलिस बल व पशु चिकित्साधिकारी बेलडा रुड़की को मौके पर बुलाया गया। चिकित्सक द्वारा बरामद मांस व खुर, गौवंश पशु का सिर को देखकर गौ मांस के रुप मे पहचान की गयी तथा बरामद मांस से नमूना माल लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाल रिपोर्ट तैयार की गई। शेष मांस को पशु चिकित्साधिकारी के देखरेख मे सुरक्षित जगह मे अम्लीय छिडकाव कर नष्ट किया गया।
मौके से पकडे गये तीनो आरोपित व फरार व्यक्ति के विरूद्ध थाना बहादराबाद में मु0अ0सं0- 475/24 धारा- 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशुक्रुरता अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सनाउल्ला पुत्र मुनफैत अली उम्र 52 वर्ष,
2- अब्दुल सलाम पुत्र सनाउल्ला उम्र-18 वर्ष,
3- अब्दुल रहीम पुत्र नूर हसन उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद
*बरामद माल-*
1- गौंमांस- 200 कि0ग्रा0
2- छुरी- 01
3- बाल्टी- 01
4- तराजू व वाट- 01
5- लकडी का गुटका- 01
6- नायलोन रस्सीयां
7- जिंदा गौवंश पशु (बछिया)- 01
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार (प्रभारी चौकी शान्तरशाह)
2- उ0नि0 जगमोहन
3- उ0नि0 कल्पना शर्मा
4- उ0नि0 अरविन्द कुमार
5- हे0का0 राकेश नेगी
6- का0 अंकित कुमार
7- का0 अवनेश राणा
8- का0 बलवन्त सिंह
9- हो0गा0 सुषमा सागर