• Sat. Dec 21st, 2024

प्रस्तावित Way Side Amenities स्थलों का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

ByAdmin

Oct 5, 2024

दिनांक: 05 अक्टूबर 2024

स्थान: हरिद्वार

ग्रोमात्थान (रीप) परियोजना के तहत स्थापित की जाने वाली Way Side Amenities के लिए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण आज मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) महोदया द्वारा किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तावित स्थलों से अवगत करना व प्रस्तावित स्थलों के संबंध में महोदया के मार्गदर्शन निर्देश प्राप्त करना था ।

मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थल के अंतिम चयन से पूर्व संभावित स्थानों की मौजूदा स्थिति का गहन मूल्यांकन किया जाए। “ग्रोमात्थान” परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) को एक सप्ताह के भीतर आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट की समीक्षा और सीडीओ महोदया की स्वीकृति के बाद ही Way Side Amenities के लिए अंतिम स्थल का चयन किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान सीडीओ महोदया के साथ “ग्रोमात्थान” (रीप) परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम), डीआरडीए से परियोजना निदेशक (पीडी), एनआरएलएम से सहायक परियोजना निदेशक (एपीडी), संबंधित ग्राम सभा के ग्राम प्रधान और फील्ड स्टाफ भी उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *