• Wed. Dec 11th, 2024

छात्र छात्राओं को जागरूक करने इंटर कॉलेज ज्वालापुर पहुंची हरिद्वार पुलिस

ByAdmin

Dec 11, 2024

 

*साइबर अपराधों के व नशे से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति किया जहरुल*

 

 

एसएसपी हरिद्वार द्वारा जगह जगह जाकर जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित क्रम में ज्वालापुर पुलिस ने  ज्वालापुर इंटर कॉलेज में जाकर छात्रों को जागरूक करने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं को अवैध मादक पदार्थो के सेवन व नशे से होने वाले दुष्परिणाम/उत्तराखंड पुलिस एप का फीचर गौरा शक्ति/E-FIR /साईबर क्राईम से होने वाली ठगी/महिला संबंधित अपराध/यातायात आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

 

पुलिस की इस पहल को सराहा/पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया गया।

 

*पुलिस टीम*

1-वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर नितिन चौहान

2-उप निरीक्षक शेख सद्दाम

3-उप निरीक्षक ललिता चुफाल

4-उप निरीक्षक सोनल रावत

3-का0 अमित गॉड

4-का0 अर्जुन चौहान

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *