• Thu. Nov 21st, 2024

पतंजलि अनुसंधान ने खोजी विश्व के लिए एक नई वनस्पति

ByAdmin

Jun 22, 2024

 

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हिमालयी क्षेत्र यमुनोत्री में एक ऐसा पौधा पाया गया है जो आज तक विश्व के लिए अज्ञात था, जिसे कैम्पेन्यूला डेन्सीसिलिएटा के नाम से पहचाना गया, जिसका फूल बैंगनी रंग और आकृति घण्डाकार थी। पतंजलि की रिसर्च टीम द्वारा जब गहन अनुसंधान किया गया तो यह पाया कि यह पौधा पूरे विश्व में अभी कहीं भी नहीं मिलता है।
आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि के इस अनुसंधान को न्यूजीलैण्ड के विश्व प्रसिद्ध वनस्पति अनुसंधान जर्नल फाइटोटेक्सा (Phytotaxa) के द्वारा प्रकाशित किया गया है। इसे क्यू बॉटनिकल गार्डन, यू.के. द्वारा अंतर्राट्रीय पादप नाम सूची (IPNI) में सम्मिलित किया गया।
पतंजलि के अनुसंधानों ने देश के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया है।

Patanjali Resaerch Institute discovered a new plant species to the world

Haridwar, June 21. A new plant species named “Campanula densiciliata” has been found in Yamunotri, a Himalayan region of Uttarakhand, which was unknown till date and whose flower was purple coloured and bell-shaped. When Patanjali’s research team identified it, it was found that this plant is not reported anywhere in the world.
Acharya Balkrishna told that this research of Patanjali has been published by the world famous botanical research journal “Phytotaxa” of New Zealand. It has been included in the International Plant Name Index (IPNI) by Kew Botanical Garden, UK. Patanjali’s research has increased the pride of the country.

 

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *