हरिद्वार के पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक आज हरिद्वार पहुंचे जहां डाम कोठी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निशंक का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद निशंक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
मीडिया से बात करते हुए निशंक ने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी बदल गई है वे आज भी 24 में से 20 घंटा काम कर रहे हैं। संगठन में जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वे उसे बखूबी निभाएंगे।